नई दिल्ली। कॉम्बिफ्लेम और डी कोल्ड टोटल लेने वाले लोगों के लिए एक खतरे की खबर है। दरअसल सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) द्वारा मार्च में कराए गए गुणवत्ता परीक्षण में 60 दवाइयां फेल हो गई हैं। इनमें पेनकिलर के रूप में लिए जा रहे कॉम्बिफ्लेम, ऐंटी-कोल्ड मेडिसिन डी कोल्ड टोटल, ऐंटी-अलर्जिक सेटिरीजिन और वे ऐंटीबायॉटिक्स सिप्रोफ्लॉक्सेसिन और ओफ्लॉक्सेसिन शामिल हैं।
सीडीएससीओ ने अपनी जांच में पाया है कि ये दवाइयां स्टैंडर्ड क्वॉलिटी की नहीं है। कॉम्बिफ्लेम और डी-कोल्ड के टेबलेट खराब पाए गए हैं जबकि सिप्रोफ्लॉक्सेसिन और ओफ्लॉक्सेसिन में दवाई के जरूरी तत्वों की मात्रा स्टैंडर्ड नहीं पाई गई है। टेस्ट में फेल हुई मेडिसिन का नाम और इसकी वजह सीडीएससीओ ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है।