अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने रिश्वत लेने के आरोप में महिला पुलिस अधिकारी श्वेता जडेजा को गिरफ्तार कर लिया है। श्वेता जडेजा पर आरोप है कि उन्होंने 35 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। ख़बरों के मुताबिक, पीएसआई श्वेता जडेजा महिला वेस्ट पुलिस थाने की प्रभारी के तौर पर तैनात हैं। हाल ही में केनल शाह नाम के एक ब्यक्ति के खिलाफ रेप के मामले में एफआईआर दर्ज हुआ था। श्वेता जडेजा इस मामले की जांच कर रही थीं। और इसी मामले में 35 लाख रूपये रिश्वत लेने के आरोप में पीएसआई श्वेता जडेजा को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि केनल शाह के भाई से श्वेता जडेजा ने फोन कर पीएएसए (प्रिवेंशन ऑफ ऐंटी-सोशल एक्टिविटीज) के तहत केस दर्ज न करने के एवज में 35 लाख रुपये के रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत सबूत के साथ पुलिस से की गई। शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारियों को वॉट्सऐप मैसेज और बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई, जिसमें रिश्वत की मांग की गई थी। जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद पीएसआई श्वेता जडेजा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।