लखनऊ। चौबेपुर कांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ सहित यूपी पुलिस की 100 से ज्यादा टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसके साथ ही विकास की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये ईनाम की घोषणा भी कर दी गई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि चौबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने विकास दुबे को पुलिस रेड की सूचना पहले ही दे दी थी। सूत्रों के मुताबिक विकास के कॉल डिटेल में कई पुलिसकर्मियों के नंबर मिले हैं। पिछले 24 घंटे में इन लोगों से विकास दुबे की बातचीत हुई थी।
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच में सामने आया है कि चौबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने विकास दुबे को पुलिस के आने की जानकारी पहले ही दे दी थी। चौबेपुर थाने के एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड से एसटीएफ पूछताछ कर रही है। फिलहाल अब अधिकारियों को पूरा यकीन हो गया है कि दबिश की जानकारी विकास तक थाने के ही किसी अंदरूनी शख्स ने पहुंचाई थी। इससे वह अलर्ट हो गया और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को रात में ही घर बुला लिया। अत्याधुनिक असलहे भी जमा कर लिए। सूत्रों के मुताबिक उसके पास एके-47 और ऑटोमैटिक राइफलें भी थीं।