चौबेपुर कांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से संबंधित कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ वाले फोटो की हो रही है। हालांकि यह फोटो कब का है यह साफ नहीं है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाए हो रही हैं। इस बीच पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बीच क्या संबंध हैं इसकी एसटीएफ से जांच की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
सिर्फ फोटो के आधार पर आरोप लगाना गलत
यह फोटो पिछले करीब 24 घंटे से भी ज्यादा समय से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस फोटो को लेकर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का अभी तक कोई बयान नहीं आया है। हालांकि कुछ लोग यह कह रहे हैं कि सिर्फ फोटो के आधार पर आरोप लगाना गलत है। इस फोटो को आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के अलावा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कई नेता शेयर कर चुके हैं। फोटो कब का है इसके साथ ही यह सही है या गलत है ‘ख़बर अब तक’ इसकी पुष्टि नहीं कर सकता।