लखनऊ। चौबेपुर कांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को संरक्षण देने वाले नेताओं और अधिकारियों पर भी शिकंजा कसेगा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास दुबे को संरक्षण देने वाले नेताओं और अधिकारियों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट तौर पर यह निर्देश दिया है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को संरक्षण देने वाला चाहे कितना भी बड़ा नेता या अधिकारी हो अगर उसकी संलिप्तता पाई गई तो उसे बख्शा नहीं जायेगा। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 71 मुकदमों में आरोपी विकास दुबे जिला तो दूर थाने का भी टॉप-10 क्रिमिनल नहीं था। इससे पता चलता है कि सियासत से लेकर पुलिस विभाग में उसने कितनी गहरी पैठ बना रखी थी।
वहीं दूसरी तरफ विकास दुबे का खास गुर्गा दयाशंकर अग्निहोत्री ने पुलिस की पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। दयाशंकर ने पुलिस को बताया है कि मुठभेड़ से पहले विकास दुबे को एक फोन आया था। जिसके बाद विकास दुबे ने 25 से 30 लोगों को बुलाया था, जिनके पास अवैध असलहे थे। दयाशंकर के मुताबिक पुलिस दबिश से पहले विकास के पास जो फोन आया था वह थाने से भी हो सकता है।