..और इस वजह से यूपी की इस महिला पीसीएस अफसर ने कर लिया सुसाइड

एक नज़र इधर जनचर्चा है प्रमुख समाचार

लखनऊ। यूपी के बलिया जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने सुसाइड कर लिया है। 2018 में पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद मणि मंजरी राय की पहली नियुक्ति मनियर नगर पंचायत में ईओ के पद पर हुई थी। 30 वर्षीय मंजरी अविवाहित थीं और वह बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहती थीं। मंजरी ने सुसाइड क्यों किया इसको लेकर तरह-तरह की चर्चांए हो रही हैं। बताया जा रहा है कि मंजरी किसी बात को लेकर अपने चालक से काफी नाराज थीं। बीते शनिवार को मंजरी व उनके चालक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी। नगर पंचायत पहुंचते ही उन्होंने अपने चालक को भगा दिया था और नगर पंचायत अध्यक्ष को फोन कर दूसरा चालक बुलाया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद मंजरी मनियर नगर पंचायत नहीं गईं और सोमवार की देर रात बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने आवास में पंखे के हुक से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
 
इस महिला पीसीएस अफसर मणि मंजरी राय ने सुसाइड क्यों किया यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन इसको लेकर तरह-तरह की चर्चांए हो रही हैं। ‘ख़बर अब तक’ को मिली जानकारी के मुताबिक अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। सूत्रों के मुताबिक अधिशासी अधिकारी के शव के पास मिले सुसाइड नोट में उन्होंने उल्लेख किया है कि मैं दिल्ली, मुंबई से बचकर बलिया चली आईं, लेकिन यहां मुझे रणनीति के तहत फंसाया गया है। इससे मैं काफी दुखी हूं। लिहाजा मेरे पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है। हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा। फिलहाल पुलिस ने मंजरी के सुसाइड नोट को अति गोपनीय रखा है। अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय को किसने जानबूझकर फंसाया। इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा। बताया जा रहा है कि मंजरी बहुत ही सरल स्वभाव की थीं। वह कुछ लोगों के साजिश की शिकार हो गईं। इस मामले में बलिया पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच चल रही है। बहुत जल्द पुलिस इसका पर्दाफाश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *