कानपुर। चौबेपुर के विकरू गांव में आठ पुलिसवालों की शहादत के मामले में फरार चल रहे यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को दबिश की जानकारी देने वाले निलंबित थानाध्यक्ष विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक की जांच में निलंबित थानाध्यक्ष विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध मिली थी। जिसके बाद विनय तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि चौबेपुर थाने के निलंबित थानाध्यक्ष विनय तिवारी के साथ ही सब इन्स्पेक्टर केके शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी दिनेश कुमार पी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक अब तक की जांच में यह पाया गया कि विनय तिवारी और केके शर्मा ने ही पुलिस कार्रवाई की जानकारी पहले ही विकास दुबे को दे दी थी। जानकारी मिलने के बाद उसने पहले ही अपनी पूरी तैयारी कर ली थी और हमारी टीम पर हमला कर दिया, जिसमें अधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई। जांच के बाद विनय तिवारी के साथ ही बीट प्रभारी केके शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि कोई भी पुलिस के काम में बाधा डालेगा, चाहे वह पुलिस वाला ही क्यों न हो, हम उसके खिलाफ कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे।