चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए बिहार के लोगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इस बीच एक बार फिर ट्वीट कर प्रशांत किशोर ने नीतिश कुमार पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से सवाल पूछा है कि कोटा में फँसे बिहार के सैकड़ों बच्चों की मदद की अपील को आपने यह कहकर ख़ारिज कर दिया था कि ऐसा करना #lockdown की मर्यादा के ख़िलाफ़ होगा। अब आपकी ही सरकार ने BJP के एक MLA को कोटा से अपने बेटे को लाने के लिए विशेष अनुमति दी है। नीतीश जी अब आपकी मर्यादा क्या कहती है?