..तो ऐसे रच रहा है चीन बड़ी साजिश

एक नज़र इधर जनचर्चा है

चीन को लेकर दुनिया भर से तमाम तरह की ख़बरें आ रही हैं। इस बीच भारत में तेजी से यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि एक बड़ी साजिश के तहत चीन ने कोरोना वायरस फैलाकर देश की अर्थब्यवस्था को कमजोर किया और अब मौके का फायदा उठाकर बहुत बड़े पैमाने पर शेयर खरीद रहा है। दरअसल यह चर्चा हाल ही में चीन के केन्द्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चायना द्वारा भारत की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के 1.75 करोड़ शेयर खरीदने के बाद शुरू हुआ है।

बताया जा रहा है कि भारत में इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है। लॉकडाउन के चलते भारत की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों में 32.29 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इसी मौके का फायदा उठाते हुए चीन ने एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर बड़े पैमाने पर खरीद लिए हैं। ऐसे में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि चीन एक बड़ी साजिश के तहत पहले किसी देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहा है और फिर मौके का फायदा उठाकर वहां की दिग्गज कंपनियों को खरीद रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *