दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल फॉक्स न्यूज (Fox News) ने दावा किया है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में काम करने वाली एक इंटर्न की गलती से लीक हुआ था। फॉक्स न्यूज ने अपनी स्पेशल रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि वेट मार्केट जहां से कोरोना वायरस के आने की बात कही जा रही है, वहां पर कभी चमगादड़ बेचे ही नहीं गए। चैनल के मुताबिक चीन लैब से वायरस के निकलने की बात को छुपा रहा है।
बताया जा रहा है कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी दुनिया की प्रमुख पी-4 लेवल की लैब है। इस लैब में दुनियाभर के खतरनाक वायरस का परीक्षण किया जाता है। फॉक्स न्यूज़ के इस खुलासे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।