Lucknow News | मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 20,21 और 22 मई को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर नगर में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं इस दिन रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, में कहीं कहीं आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
23 मई को इन जिलों में आंधी-बारिश के आसार
23 मई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, नोएडा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर और बलिया में आंधी – बारिश का मौसम विभाग का अनुमान है। आंधी – बारिश का ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है लेकिन, मौसम विभाग उसका अनुमान बाद में जारी करेगा।