Gorakhpur News | गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताडा ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए निगरानी का नया तरीका बनाया है। इसी के तहत अब हिस्ट्रीशीटरों की हर सप्ताह थाने में हाजिरी लगेगी। हर सप्ताह थाना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों में से 25 प्रतिशत को बुलाया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर के लगातार तीन बार थाने न आने पर मान लिया जाएगा कि वह किसी अपराध में लिप्त है। उसके बाद जमानतदारों पर कार्रवाई करने के साथ ही जमानत निरस्त कराई जाएगी।
बताया जा रहा है कि जिन हिस्ट्रीशीटरों ने अपना जिला छोड़कर दूसरे प्रदेश की राह पकड़ ली है पुलिस वीडियो काल के जरिए उनका भी सत्यापन करेगी। गोरखपुर जिले में कुल 1431 हिस्ट्रीशीटर हैं। एसएसपी डा. विपिन ताडा की ओर से इस संबंध में थानेदारों को निर्देश दे दिए गए हैं।