ATM Cash Withdrawal New Rules : अगर आप भी ATM से कैश निकालते हैं तो यह ख़बर जरूर पढ़ें, लागू किया गया नया नियम

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

अगर आप भी एटीएम से कैश निकालते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। ख़बरों के मुताबिक देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एटीएम से नकद निकासी करने के तरीके में बदलाव किया है। एटीएम से हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए ग्राहकों के पैसे सुरक्षित रखने के लिए एसबीआई की ओर से यह कदम उठाया गया है।
अगर आप एटीएम से कैश निकालने जाते हैं तो अपने साथ अपना मोबाइल जरूर रखें। एसबीआई के एटीएम से कैश निकालने के लिए अब आपको मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी दर्ज करना होगा। अब नए नियम के मुताबिक ग्राहक बिना ओटीपी दर्ज किए कैश नहीं निकाल सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि हमारा ओटीपी बेस्ड कैश विड्राल सिस्टम एसबीआई एटीएम पर धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया गया कदम है। एसबीआई के मुताबिक एटीएम में लेनदेन के लिए ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ कारगर कदम साबित हो सकता है। भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम से कैश विड्राल करने के लिए ओटीपी का जो नया नियम शुरू किया है, वह दस हजार या उससे अधिक की रकम निकासी पर लागू है। नए नियम के मुताबिक ग्राहकों को उनके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद ही एसबीआई के ग्राहक अपने डेबिट कार्ड से एटीएम की मदद से दस हजार या उससे अधिक रकम निकाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *