Uttar Pradesh News : घर में रखे मिट्टी के वर्तन में मिले 100 से ज्यादा जहरीले सांप, पूरे गांव में दहशत



Ambedkarnagar News | यूपी के अंबेडकरनगर जिले के एक गांव में 100 से ज्यादा जहरीले सांपों का झुंड मिलने से दहशत फैल गया है। ये सांप घर में रखे पुराने मिट्टी के वर्तन के अंदर थे। बताया जा रहा है कि सभी सांप कोबरा प्रजाति के हैं। ख़बरों के मुताबिक जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के गांव मदुआना में एक घर के अंदर पुराना मिट्टी का बर्तन रखा हुआ था। काफी दिनों बाद घर के एक सदस्य ने उस मिट्टी के बर्तन को देखा तो उसके होश उड़ गए। इस पुराने बर्तन में जहरीले सांपों का झुंड था। घर के अंदर इतने बड़े पैमाने पर सांप मिलने की खबर से पूरे गांव में दहशत फैल गई। गांव के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। बताया जा रहा है कि वन विभाग ने इन सांपों का रेस्क्यू करके उन्हें जंगल में छोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ इतनी बड़ी संख्या में सांप मिलने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *