IAS Pooja Singhal : मै जो चाहती हूं उसे हर हाल में हासिल कर लेती हूं..



झारखंड की महिला आईएएस अफसर पूजा सिंघल इस समय देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस महिला अफसर की कई दिलचस्प कहांनिया सामने आ रही हैं। पूजा सिंघल के बेहद करीबी यह दावा कर रहे हैं कि वह जो चाहती थीं उसे हर हाल में हासिल कर लेती थी। फिलहाल ईडी (ED) उनसे खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है। उनके सीए (CA) सुमन सिंह और पति अभिषेक झा से लगभग 20 घंटे तक पूछताछ के बाद ईडी ने अब पूजा सिंघल को बुलाया है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि झारखंड सरकार भी पूजा सिंघल पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल के निवेश, उनकी संपत्ति और उनकी गतिविधियों के बारे में अभिषेक झा और सुमन सिंह से जो जानकारी ली गई है उन्हीं के बारे में पूजा सिंघल से ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे। इसके साथ ही अभिषेक के सीए सुमन सिंह के घर से जो 19 करोड़ की रकम बरामद हुई है वह किसकी है, इसको लेकर भी पूजा सिंघल से पूछताछ होगी।

पूजा सिंघल हमेशा रहीं हैं सुर्खियों में..

आईएएस अफसर पूजा सिंघल पढ़ाई से लेकर कमाई तक हमेशा सुर्खियों में रही हैं। पूजा सिंघल के लिए यह पहली बार नहीं है कि उनका नाम भ्रष्टाचार में सामने आया है। इससे पहले भी कई घोटालों से उनका नाता रहा है। चतरा में उपायुक्त रहते हुए मनरेगा योजना में दो एनजीओ को 6 करोड़ रुपये देने के अलावा खूंटी में मनरेगा योजना में 16 करोड़ रुपये के घोटाले में भी उनका नाम सामने आया था। इसकी जांच भी ईडी कर रही है।

पहले आईएएस से की थी शादी..

पूजा सिंघल की अभिषेक झा से दूसरी शादी है। इससे पहले वह सीनियर आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार की पत्नी थीं। हालांकि, राहुल पुरवार से उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और दो से तीन साल में ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और फिर तलाक हो गया। इसी दौरान उनकी दोस्ती अभिषेक झा से हुई और बाद में अभिषेक से उन्होंने शादी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *