बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बहुत जल्द शादी करने वाली हैं। सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देख सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि सोनाक्षी ने सगाई कर ली है। पिछले कुछ दिनों से सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में है। अचानक आई इस खबर से जहां एक ओर सोनाक्षी सिन्हा के फैंस बेहद खुश हैं, वहीं, कुछ लोग हैरान भी दिख रहे हैं। तस्वीरें सामने आने के बाद सोनाक्षी को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी हो गया है। हालांकि, सोनाक्षी की तरफ से अभी इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही उन्होंने अभी तक अपने मंगेतर के नाम का खुलासा किया है। लेकिन लोग कयास लगा रहे हैं कि सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से सगाई कर ली है।