Gorakhpur News : सौतेली मां ने बेटे-बहू के साथ मिलकर दो सौतेले बेटों की कर दी हत्या



Deoria News| उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवतहा गांव में बुधवार की सुबह दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गया है। बताया जा रहा है कि सौतेली मां ने बुधवार की सुबह इस घटना को अंजाम दिया है। बंटवारे के झगड़े को लेकर सौतेली मां ने अपने दो सौतेले बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात में उसके अपने बेटे-बहू ने भी साथ दिया।

ख़बरों के मुताबिक दिल दहला देने वाली यह घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवतहां गांव की है। सूचना पर एसपी देवरिया भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सौतेली मां, उसके बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गांव वालों के मुताबिक देवतहां गांव के रहने वाले श्रीनिवास दुबई में नौकरी करते हैं। उनके साथ ही उनका बड़ा बेटा जितेंद्र भी नौकरी करता है। उन्होंने दो शादियां की है। घर पर पहली पत्नी कुसुम देवी, उसका बेटा राजू और बहू अर्चना के अलावा दूसरी पत्नी मनसा देवी, बेटे अजय ( उम्र 18 वर्ष) और अभिषेक ( उम्र 12 वर्ष) रहते थे।

बुधवार की सुबह मनसा किसी काम से गांव में गई थी उसी दौरान सोते समय अजय और अभिषेक की चाकू से गला रेत कर बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई। आरोप है कि सौतेली मां कुसुम ने अपने बेटे राजू और बहू अर्चना के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। गांव वालों के मुताबिक इनके घर में बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *