बी.के.सिंह/संधीर शर्मा। ‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ की तरफ से कराए गये एक सर्वे में यह निकलकर सामने आया है कि गोरखपुर जिले की कुल 9 विधानसभा सीटों पर कमल खिल सकता है बस इसके लिए भाजपा को कम से कम अपने 3 वर्तमान विधायकों का टिकट काटना पड़ेगा। ‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ ने गोरखपुर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में यह सर्वे कराया है। इस दौरान हमारी टीम ने लोगों से हुई बातचीत को खुफिया कैमरे में भी कैद करने का प्रयास किया है। ‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ की ओर से कराए गये इस सर्वे से यह पता चला है कि गोरखपुर जिले की इन 9 विधानसभा सीटों पर लोग मोदी और योगी की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हमारे इस सर्वे के मुताबिक 2022 के विधानसभा चुनाव में इन 9 विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा मतदाता योगी और मोदी के नाम पर ही वोट देगें। ‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ ने हर विधानसभा सीट पर अलग-अलग तरीके से तमाम सवालों के साथ मतदाताओं के बीच में पहुंचकर यह सर्वे किया है। हमारे इस सर्वे के मुताबिक इन 9 विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सीधे-सीधे भाजपा और सपा के बीच लड़ाई है। लोगों का यह मानना है कि बसपा के कमजोर होने से इसका सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हो रहा है। इन 9 विधानसभा सीटों के मतदाता यह मान रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद सड़क, बिजली तथा स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है। इनमें से कुछ लोगों का यह भी मानना है कि रसोई गैस और बिजली के दाम कुछ कम हो जाये तथा महंगाई से थोड़ी सी राहत मिल जाये तो इससे बेहत्तर कोई सरकार हो ही नहीं सकती है।
‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ की ओर से कराये गये इस सर्वे के मुताबिक कैम्पियरगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय विधायक हैं। सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में वहां के विधायक शीतल पांडे का सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है। हमारे इस सर्वे के मुताबिक गोरखपुर के सबसे चर्चित विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल की लोकप्रियता में भारी कमी हुई है। ‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ की ओर से कराये गये इस सर्वे में निषाद पार्टी का भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना किस विधानसभा सीट पर किसके लिए कितना फायदेमंद होगा इसका भी आंकलन किया गया है। पंडित हरिशंकर तिवारी के परिवार का समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर गोरखपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर क्या असर होगा इसको लेकर भी लोगों से सवाल किया गया है।
( बहुत जल्द इन 9 विधानसभा सीटों का विस्तृत रिपोर्ट आपके सामने होगा। आप अपने विचार मेल के जरिए bksinghup@gmail.com पर हमें भेज सकते हैं। आप अपनी बात WhatsApp-9453607587 के जरिए भी हमें भेज सकते हैं। )