यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ की ओर से कराए गये सर्वे में कई चौंकाने वाला सच सामने आया है। ‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ ने पूर्वांचल की 41 विधानसभा सीटों पर यह सर्वे कराया है। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती जिले की 41 विधानसभा सीटों पर ‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ की ओर से कराए गये इस सर्वे में एक बार फिर मोदी और योगी का जादू चलता दिख रहा है। ‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ ने इन सात जिलों की 41 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में यह सर्वे कराया है। इस दौरान हमारी टीम ने लोगों से हुई बातचीत को खुफिया कैमरे में भी कैद करने का प्रयास किया है। ‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ ने हर विधानसभा सीट पर अलग-अलग तरीके से तमाम सवालों के साथ मतदाताओं के बीच में पहुंचकर यह सर्वे किया है। इस सर्वे में सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के उन लोगों को शामिल किया गया है जो अपनी बात कैमरे के सामने कहने से परहेज करते हैं।
24 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच कराए गये इस सर्वे में 67 फीसदी लोगों ने माना है कि यूपी में भाजपा की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है। जबकि 23 फीसदी लोगों का यह मानना है कि यूपी में सपा की सरकार बनेगी। 7 फीसदी लोग यह मान रहे हैं कि यूपी में बसपा की सरकार बनेगी। 2 फीसदी लोग यह मानते हैं कि यूपी में किसी को भी बहुमत नहीं मिलेगा। जबकि 1 फीसदी लोग यह मान रहे हैं कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
सपा-भाजपा में है सीधे टक्कर
‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ की ओर से कराए गये इस सर्वे में करीब 71 फीसदी लोगों ने यह माना है कि इस बार चुनाव में लड़ाई सीधे-सीधे भाजपा और सपा में है। 19 फीसदी लोग यह मानते हैं कि इस बार के चुनाव में बसपा भी लड़ाई में है। जबकि 7 फीसदी लोग यह मान रहे हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी भी लड़ाई में रहेगा। 3 फीसदी लोग यह मानते हैं कि अन्य प्रत्याशी भी लड़ाई में रहेगें।
बसपा का जो वोट खिसक रहा है वह किसको मिलेगा
‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ की ओर से कराए गये इस सर्वे में 65 फीसदी लोग यह मानते हैं कि बसपा का जो वोट खिसक रहा है वह भाजपा को मिलेगा। जबकि 21 फीसदी लोग यह मानते हैं कि बसपा का जो वोट खिसक रहा है वह सपा को मिलेगा। 9 फीसदी लोग यह मान रहे हैं कि बसपा का जो वोट खिसक रहा है वह कांग्रेस को मिलेगा। जबकि 5 फीसदी लोगों का यह मानना है कि बसपा का जो वोट खिसक रहा है वह अन्य प्रत्याशी को मिलेगा।
सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवायें और सुरक्षा पहले से बेहत्तर
‘ख़बर अब तक’ और ‘स्ट्रेच मीडिया’ की ओर से कराए गये इस सर्वे में 81 फीसदी लोगों ने यह माना है कि सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवायें और सुरक्षा पिछली सरकार से बेहत्तर हुआ है। 14 फीसदी लोग यह मानते हैं कि पहले जैसा ही है। जबकि 5 फीसदी लोग यह मान रहे हैं कि पहले से खराब हुआ है।