लखनऊ। 1984 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वह वर्तमान में भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव पद पर कार्यरत हैं। दुर्गाशंकर मिश्र के पास इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का भी चार्ज है। वे DMRC के अध्यक्ष हैं।
सीनियर आईएएस अधिकारी दुर्गाशंकर मिश्र मऊ जनपद के रहने वाले हैं। दुर्गाशंकर मिश्र आगरा और सोनभद्र समेत कई जनपदों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।