कुछ ही घंटों बाद नया साल शुरू होने वाला है इस बीच बाबा वेंगा की 2022 को लेकर की गई भविष्यवाणी भी धीरे-धीरे लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती जा रही है। सोशल मीडिया में भी लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि बाबा वेंगा ने 2022 के लिए जो भविष्यवाणी की हैं उसके मुताबिक नए साल में दुनिया में प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। ऑस्ट्रेलिया और कई एशियाई देशों में भीषण बाढ़ आएगी। इसके साथ ही कोरोना से भी खतरनाक वायरस साल 2022 में दस्तक दे सकता है। वैज्ञानिकों का एक दल साइबेरिया में एक नए वायरस को खोज निकालेगा जो अभी तक बर्फ में जमा हुआ था। बाबा वेंगा का दावा है कि आने वाले साल में दुनिया के कई देशों में पीने के पानी का संकट पैदा हो सकता है। बाबा वेंगा का दावा है कि 2022 में टिड्डयिों का दल भारत में फसलों और खेतों पर भीषण हमला करेगा जिससे भारत में भीषण भुखमरी आ सकती है। भारत में साल 2020 में टिड्डयिों ने राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में भीषण हमला किया था जिससे फसलों को भारी नुकशान हुआ था। बाबा वेंगा ने कहा है कि साल 2022 में ऐस्टरॉइड Oumuamua से एलियन आएंगे ताकि धरती पर जीवन की तलाश की जा सके।
बताया जाता है कि बाबा वेंगा बुलगारिया की रहने वाली थीं। जिनका जन्म 3 अक्टूबर 1911 में हुआ था। वहीं, 11 अगस्त 1996 को ये दुनिया छोड़कर चली गई थीं। कहा जाता है कि बाबा वेंगा बचपन से ही नेत्रहीन थीं और मौत से पहले ही वे सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर चुकी थीं, क्योंकि उनके मुताबिक सन् 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा। बताया जाता है कि उनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सत्य हुई हैं। बाबा वेंगा ने 2004 में सुनामी आने की भविष्यवाणी की थी, जो कि सच साबित हुई थी। इसके बाद ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत की भी भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई थी। बाबा वेंगा की सबसे सटीक भविष्यवाणी बराक ओबामा को लेकर मानी जाती है जिसमें उन्होंने कहा था कि 44 वें अमेरिकी राष्ट्रपति ‘अश्वेत’ होंगे। हालांकि उन्होंने कहा था कि वह देश के अंतिम राष्ट्रपति होंगे जो कि सच नहीं हुआ।