सवाल पूछने पर भड़क गए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, पत्रकारों को ‘चोर’ कहा और एबीपी न्यूज के पत्रकार से बदसलूकी की

एक नज़र इधर प्रमुख समाचार मीडिया

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पत्रकारों को चोर कहने और बदसलूकी करने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं। ‘एबीपी न्यूज’ चैनल के पत्रकार नवीन अवस्थी ने टेनी पर कई गंभीर आरोप लगाया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री टेनी पत्रकारों को चोर कह रहे हैं तथा एबीपी न्यूज चैनल के पत्रकार नवीन अवस्थी से बदसलूकी कर रहे हैं। फिलहाल इस कांड के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर विवादों में आ गये हैं।

बताया जा रहा है कि बुधवार को केंद्रीय मंत्री से जब पत्रकारों ने जेल में बंद उनके बेटे आशीष मिश्रा के बारे में सवाल किया तो उन्होंने अपना आपा खो दिया। मंत्री ने वहां मौजूद पत्रकारों की माइक पकड़ी और गाली-गलौज करते हुए उन्हें चोर तक कह दिया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

More from my site

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *