लखनऊ। सोशल मीडिया में एक चौकी इंचार्ज का पैसे के बंटवारा वाला वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में आगरा के रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज चौकी प्रभारी ब्रजपाल सिंह अपने हाथ में पांच हजार रुपये गिनते दिख रहे हैं और बाद में ढाई हजार रुपये एक सिपाही के हाथ में देते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये पांच हजार रुपये कहीं से रिश्वत आई है, जिसमें से चौकी पर बंटवारा हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो 6 माह पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू हो गया है।