नई दिल्ली। दिल्ली उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। दिल्ली की बवाना सीट के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने 24052 वोटो के बड़े अंतर से ये चुनाव जीत लिया है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राम चंदर की जीत के बाद सोशल मीडिया में लोगों का कहना है कि इस जीत से यह साबित हो गया कि दिल्ली के दिल में सिर्फ केजरीवाल हैं।
वहीं गोवा की दो सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर पणजी और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे वालपोई सीट से चुनाव जीते हैं। आंध्र प्रदेश की नांदयाल सीट से टीडीपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद रेड्डी की जीत लगभग तय है।