नई दिल्ली। पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला समेत सिरसा में हुई हिंसा में 31 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। पंचकुला में 28 और सिरसा में 3 की मौत हुई है और 300 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।
उधर कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि रोहतक की जेल में बंद रेपिस्ट बाबा को जेल में मेहमान की तरह वीवीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं। रोहतक की जेल में बाबा राम रहीम की सेल में एसी लगा है साथ ही पानी का प्योरिफायर है और एक सहायक भी दिया गया है। बाबा राम रहीम की सेल में ऐशो आराम की सारी सुविधाएं हैं। कमरे के अंदर एक बेड है। राम रहीम जेल में अपने साथ ले गए कपड़े ही पहनेगा। अब बड़ा सवाल यह है कि एक रेपिस्ट बाबा को जेल में क्यों वीवीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं।