नई दिल्ली। साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। हरियाणा से दिल्ली तक रेपिस्ट बाबा के गुंडों का तांडव जारी है। बाबा के गुंडों ने पुलिस के साथ-साथ ख़बर कवर कर रहे पत्रकारों पर भी हमला किया है। इस हमले में कई पत्रकार और कैमरामैन घायल हो गए हैं।
इस बीच राम रहीम पर फैसले के बाद समर्थकों की हिंसा पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के मुताबिक राम रहीम की संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपायी की जाएगी।
15 साल पुराने साध्वी से रेप के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है। सजा का एलान 28 अगस्त को होगा। अदालत के इस फैसले के तुरंत बाद गुरमीत राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया। कोर्ट के फैसले से नाराज बाद राम रहीम और डेरा सच्चा सौदा के समर्थक, गुंडें बन गए हैं। हरियाणा में जगह-जगह हिंसा-आगजनी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन और सुरक्षा बलों के लिए हालात काबू करना मुश्किल होता जा रहा है।