गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज में 10-11 अगस्त की रात बच्चों की हुई मौत के मामले में पूर्व प्राचार्य राजीव मिश्रा समेत 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलते ही बीआरडी मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक के.के. गुप्ता की तहरीर पर बीआरडी मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य आर.के. मिश्रा, इंसेफलाइटिस वॉर्ड के नोडल अफसर डॉक्टर कफील खान, मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्तिकर्ता कंपनी पुष्पा सेल्स समेत नौ लोगों के खिलाफ धारा 120 बी साजिश करने, 308 गैर इरादतन हत्या तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धारा के तहत हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।