लखनऊ। यूपी पुलिस के एक सीनियर अफसर का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि बब्बर खालसा के सदस्यों को बचाने के लिए यूपी पुलिस के एक सीनियर अफसर से एक करोड़ की डील के साक्ष्य पंजाब पुलिस के हाथ लगे हैं। इस ख़बर के सामने आने के बाद सूबे के IPS अधिकारियों में खलबली मच गयी है।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव गृह ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे दिया है।