नई दिल्ली। त्रिपुरा में एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पत्रकार शांतनु भौमिक का उस वक्त अपहरण हो गया था, जब वह पश्चिमी त्रिपुरा में इंडिजीनस फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) और सीपीएम के ट्राइबल विंग टीआरयूजीपी के बीच संघर्ष को कवर कर रहे थे।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पत्रकार शांतनु भौमिक पर चाकू से हमला किया गया था। उन्हें अगरतला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों में काफी रोष है। त्रिपुरा पत्रकार संघ ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।