‘ख़बर अब तक’ के खुलासे का बड़ा असर, अब ऑनलाइन होगी आईटीआई की परीक्षा

लखनऊ। ‘ख़बर अब तक’ के स्टिंग ऑपरेशन का बड़ा असर हुआ है। प्रदेश सरकार अब आईटीआई की परीक्षा ऑनलाइन कराएगी। इसके साथ ही राजकीय और निजी आईटीआई के परीक्षार्थियों की परीक्षा एक साथ होगी। योगी सरकार के इस बड़े निर्णय से शिक्षा माफियाओं और भ्रष्ट अफसरों को बड़ा झटका लगेगा। मौजूदा समय में राजकीय और नीजि आईटीआई की परीक्षा मैनुअल तरीके से होती है। जिसका लाभ उठाकर शिक्षा माफिया भ्रष्ट अफसरों के साथ मिलकर नकल कराने के नाम पर करोड़ों की काली कमाई करते हैं।

दरअसल ‘ख़बर अब तक’ ने शिक्षा माफियाओं और भ्रष्ट अफसरों के गठजोड़ से निजी आईटीआई में चल रहे काले कारनामों का पर्दाफाश किया था। ‘ख़बर अब तक’ के खुफिया कैमरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के दो सबसे बड़े निजी आईटीआई से जुड़े लोगों ने हैरान करने वाला खुलासा किया था। ‘ख़बर अब तक’ के खुलासे के बाद हड़कंप मच गया था।

निजी आईटीआई में चल रहे गोरखधंधे का स्टिंग ऑपरेशन एक बार जरूर देखिए…

https://youtu.be/HgWgcNyMHEk

 

https://youtu.be/bdT-0rhaSqY

 

https://youtu.be/md-hlyw63os

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *