‘ख़बर अब तक’ का बड़ा खुलासाः दुबई और सऊदी अरब में बैठे लोग भी पैसे के दम पर यूपी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कर सकते हैं ट्रेनिंग

बी.के. सिंह। जिस स्किल इंडिया योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2022 तक देश के करीब 40 करोड़ युवाओं को कुशल और काबिल होते देखना चाहते हैं उस योजना का असली सच जानकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बड़ा झटका लग सकता है। स्किल इंडिया कैम्पेन को लांच करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि IIT नहीं बल्कि ITI है सदी की जरूरत। इस मौके पर विश्वास से लवरेज पीएम मोदी ने कहा था कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) ने पिछली सदी में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनायी है, अब इस सदी में यही काम करने की बारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) की है। पीएम मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्किल इंडिया के जरिए देश के युवाओं को कुशल और काबिल बनाना चाहते हैं। NCVT की वेबसाइट के मुताबिक इस समय देश भर में 13910 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं जिसमें सबसे अधिक 2653 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यूपी में है। इसमें सबसे ज्यादा 2531 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं जबकि गर्वमेंट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या महज 122 है। यानि कि पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को सफल करने की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों पर है।

‘ख़बर अब तक’ के खोजी पत्रकारों की टीम ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का सच जानने के लिए करीब 15 दिनों तक लगातार कड़ी मेहनत की। हमारे पड़ताल में यह बात सामने आई है कि अधिकांश निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुछ भ्रष्ट अफसरों के सहयोग से चंद रूपयों के लिए देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में लगे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इनका धंधा फुल स्पीड में बेखौफ चल रहा है।

सबसे पहले यह स्टिंग ऑपरेशन देखिए…

https://youtu.be/HgWgcNyMHEk

 

https://youtu.be/bdT-0rhaSqY

 

https://youtu.be/md-hlyw63os

 

‘ख़बर अब तक’ के गहन पड़ताल में यह बात सामने आई है कि अधिकांश निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिग्री बेचने की दुकान की तरह काम कर रहे हैं जिनका एक मात्र उद्देश्य पैसा कमाना है। यहां पैसे के दम पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। इस गोरखधंधे में प्रदेश सरकार के अलावा केन्द्र सरकार के भी अफसर संलिप्त हैं जिनके सहयोग से यह धंधा बेरोक-टोक चल रहा है। ‘ख़बर अब तक’ बहुत जल्द कुछ और बड़े खुलासे करने की तैयारी कर रहा है।

अगर आप अपनी राय हमें भेजना चाहते हैं या आपकी कोई शिकायत है तो हमें ई मेल के जरिए भेज सकते हैं हमारा ई मेल है.. bksinghup@gmail.com

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *