लखनऊ। यूपी के कुशीनगर जिले के एक गांव में खाकी के खौफ से लोग गांव छोड़कर भाग गए हैं। गांव में हालात यह है कि जानवरों को भूख-प्यास से तड़पता देख कुछ स्थानीय पत्रकारों ने पानी पिलाया। कई दिनों से जानवर भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। ‘ख़बर अब तक’ के वरिष्ठ संवाददाता एस.के. भारद्वाज ने इस गांव में जाकर मौके का जायजा लिया।
एस.के. भारद्वाज ने बताया कि गांव में पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है। घरों में ताले बंद हैं। कुछ महिलाएं और बच्चे गांव से दूर खेतों में छिपे हुए थे। काफी प्रयास के बाद एक वृद्ध महिला एस.के. भारद्वाज से बात करने को तैयार हुई। महिला ने बताया कि पुलिस के डर से लोग गांव छोड़कर भाग गए हैं। महिला काफी डरी सहमी थी। डर के मारे महिला कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी। यह पूरा मामला कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के खोटहीं गांव का है।
एक स्थानीय पत्रकार के मुताबिक पुलिस दबिश के दौरान एक महिला की मौत के बाद हालात और खराब हुआ है। पुलिस की पिटाई से कुछ महिलाएं और बच्चे भी घायल हैं जिनकों इलाज की सख्त आवश्यकता है लेकिन पुलिस के खौफ से वे इलाज नहीं करा पा रहे हैं।
प्यास से तड़प रहे इन पंक्षियों के लिए ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने गढ्ढे में डाला पानी.