लखनऊ। यूपी के कुशीनगर जिले में हुए खोटहीं कांड को लेकर भाजपा ने अखिलेश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने ‘ख़बर अब तक’ से बातचीत में कहा कि राज्य की पुलिस संदेह के घेरे में है। जिस पर रक्षा की जिम्मेदारी है वो भय और आतंक का वातावरण बनाती है। खोटही कांड भी पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही का नतीजा है।
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जिस पुलिस पर आरोप है वही पुलिस मामले की जांच भी कर रही है तो ऐसे में न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है। अखिलेश की पुलिस दबंगों से पिटती है और निरीह गरीब लोगों को पीटती है यही उसका विभत्स चेहरा है इस पूरे मामले की विस्तृत जांच स्वतंत्र इकाई से होनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू का कहना है कि बहुत से दरोगा और पुलिस के कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश भी कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी इस मामले में बहुत गंभीर हैं। अगर पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष रूप से नहीं हुई है और किसी के साथ भी अत्याचार किया गया है तो ऐसे दोषी पुलिस अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा।