लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ उनके ही एक मंत्री बगावत पर उतर आए हैं। बताया जा रहा है कि 4 जुलाई को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेगें। ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं।
बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर के जिलाधिकारी से नाराज हैं तथा इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री
के अलावा सुनील बंसल से भी की थी लेकिन सुनवाई न होने से काफी आहत हैं और 4 जुलाई को अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेगें।
हालांकि ख़बर अब तक (www.khabarabtak.com) से बातचीत में भारतीय समाज पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा कि यह धरना हम सरकार के खिलाफ नहीं कर रहे हैं हम अपने जिले के भ्रष्ट डीएम के खिलाफ धरना कर रहे हैं।