गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आजकल एक अस्पताल चर्चा का विषय बना हुआ है। गोरखपुर शहर के अधिकांश अधिकारी, नेता, पत्रकार, कारोबारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर इस 300 बेड वाले निर्मित अस्पताल में किसका पैसा लग रहा है।
शहर में इस अस्पताल को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। कोई कह रहा है कि इस अस्पताल में अखिलेश सरकार के एक मंत्री का ब्लैकमनी लग रहा है तो कोई बता रहा है कि जीडीए के कुछ अधिकारी इस अस्पताल में अपना ब्लैकमनी खपा रहे हैं। यह भी चर्चा है कि इस अस्पताल में ‘डी कंपनी’ का पैसा लग रहा है।
अब यहां बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या इस अस्पताल के निर्माण में ब्लैक मनी का इस्तेमाल हो रहा है। यदि हां तो किसका ब्लैकमनी लग रहा है इस अस्पताल में। ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने इस पूरे मामले में गहराई से छानबीन की है। बहुत जल्द हम सबूतों के साथ आपके सामने ला रहे हैं “पैनेशिया का पूरा सच”।