नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के बाद अब भाजपा के तेज तर्रार प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी डिग्री विवाद में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं। लखनऊ से प्रकाशित एक साप्ताहिक समाचार पत्र ने यूपीटीयू के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है कि सुधांशु त्रिवेदी की पीएचडी की डिग्री फर्जी है।
समाचार पत्र का दावा है कि भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी की पीएचडी की डिग्री को लेकर शिकायत हुई थी। जिस पर यूपीटीयू ने जांच करवाई थी। यूपीटीयू के सूत्रों का कहना है कि जांच में डिग्री फर्जी होने की बात सही पाई गई थी लेकिन सुधांशु त्रिवेदी ने अपने प्रभाव के चलते इस प्रकरण को दबवा दिया था।