देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस से देश में अब तक 1140 लोग संक्रमित हो गये हैं। जबकि इसके वजह से मरने वालों की संख्या 27 हो गयी है। हालांकि 102 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं।
वहीं दूसरी तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर भावुक अपील की है। योगी आदित्यनाथ ने अपनी चिट्ठी में बाक़ी राज्यों की सरकारों से अपील की है कि वे उनके राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों की देखरेख करें और उनकी हिफ़ाज़त करें। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि हमें इस आपदा से मिलकर लड़ना है। इस समय उत्तर प्रदेश की भूमि पर जहाँ के भी नागरिक हैं उन सबकी सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी ज़िम्मेदारी है और हम उनकी हिफ़ाज़त कर रहे हैं।