देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस से देश में अब तक 933 लोग संक्रमित हो गये हैं। जबकि इसके वजह से मरने वालों की संख्या 20 हो गयी है। हालांकि 80 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 20 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इस परिवार के घर पर काम कर रहे 3 मजदूर भी संक्रमित हो गये हैं। यूपी में अब तक 55 कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आये हैं। प्रदेश में इस समय 75 में से 13 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।