देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस से देश में अब तक 1657 लोग संक्रमित हो गये हैं। जबकि इसके वजह से मरने वालों की संख्या 35 हो गयी है। हालांकि 148 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ इटली और चीन को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका दुनिया में कोरोना संक्रमित की संख्या को लेकर पहले स्थान पर बना हुआ है। अमेरिका में हालात धीरे-धीरे खराब होते जा रहे हैं। अमेरिका के दो बड़े अस्पतालों की ओर से यह कहा गया है कि मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत हो गई है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका कोरोना वायरस के आगे बेबस नजर आ रहा है। यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,85,400 से ज्यादा हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में अमेरिका में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।