यूपी पुलिस ने न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ के संपादक के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार के पहल के बाद अयोध्या कोतवाली में यह मुक़दमा दर्ज हुआ है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मृत्युजंय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, “हमारी चेतावनी के बावजूद इन्होंने अपने झूठ को ना डिलीट किया ना माफ़ी माँगी। कार्यवाही की बात कही थी, FIR दर्ज हो चुकी है आगे की कार्यवाही की जा रही है। अगर आप भी योगी सरकार के बारे में झूठ फैलाने की सोच रहे है तो कृपया ऐसे ख़्याल दिमाग़ से निकाल दें।”
नीचे FIR की कापी मौजूद है जिसे पढ़कर आप पूरा मामला समझ सकते हैं..