लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को यूक्रेन से लौटे 50 छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों से वहां के हालात के बारे में भी जानकारी ली और सभी से उनकी सकुशल स्वदेश वापसी के अनुभव को भी जाना। मुख्यमंत्री से मिलने वाले 50 छात्रों में सर्वाधिक 24 छात्र-छात्राएं लखनऊ के थे जबकि कानपुर के भी पांच छात्र-छात्राओं ने उनसे मुलाकात की। इनमें गोरखपुर के भी चार छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से यूक्रेन से सकुशल प्रदेश वापस आए छात्र-छात्राओं से आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना। हम यूक्रेन में फंसे अपने सभी प्रदेश वासियों की सकुशल वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।