अमेरिका के वर्जिनिया में एक लाइव शो के दौरान दो पत्रकारों एलिसन पार्कर और एडम वार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों पत्रकार स्थानीय न्यूज़ चैनल डब्ल्यूडीबीजे7 के लिए काम करते थे। एलिसन पार्कर रिपोर्टर थीं और एडम वार्ड कैमरामैन थे।
न्यूज़ चैनल के अनुसार दोनों पत्रकार लाइव शो कर रहे थे, तभी गोलियां चलने लगीं। गोलियों की आवाज़े सुन उन दोनों ने झुक कर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। जिनका साक्षात्कार किया जा रहा था, वो इस हमले में बच गए हैं।