मुंबई। स्टार टीवी के पूर्व प्रमुख पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को पुलिस ने उनकी बहन शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। 2002 में इंद्राणी की पीटर मुखर्जी से शादी हुई थी। इंद्राणी से पीटर मुखर्जी ने दूसरी शादी की थी। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद कारण हो सकता है।
इंद्राणी पर आरोप है कि उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर अपनी बहन शीना बोरा की साल 2012 में हत्या कर दी थी और उसके शव को मुंबई से करीब 84 किलोमीटर दूर रायगढ़ के जंगलों में फेंक दिया गया था।