Gorakhpur News | गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री को पीटने के मामले में लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम ने दो टीटीई को सस्पेंड कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर पुलिस आवास निगम लिमिटेड के अवर अभियंता को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बेंच पर बैठे अवर अभियंता को टीटीई पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस अवर अभियंता को पीटा जा रहा है उन्हें पीटने के बाद टीटीई ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट का आरोप लगाकर जेल भेजवा दिया था।