लखनऊ। यूपी के झांसी में जीजा ने साली को टॉप करवाने के लिए एक नया कांड करके तहलका मचा दिया है। मामला बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। यहां कंप्यूटर साइंस विभाग में तैनात डॉक्टर विक्रम निरंजन ने कंप्यूटर साइंस विभाग में पढ़ाई कर रही साली को कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में टॉप करवाने के लिए खुद ही परीक्षा का पेपर बनाया जिसकी जानकारी साली को दे दी। जीजा ने साली की खुद कॉपी भी जांची और 100 में से 91 नम्बर देकर साली को परीक्षा में टॉप करा दिया। फिलहाल जीजा और साली का यह कारनामा झांसी में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि जब पूरा मामला विश्वविद्यालय के वीसी के सामने आया तो हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पूरे मामले की जांच करवाई गई। जांच में मामला सही पाये जाने के बाद जीजा विक्रम निरंजन को दोषी मानते हुए जांच समिति ने रिपोर्ट वीसी को सौंपी। वीसी ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विभागाध्यक्ष विक्रम निरंजन को विश्वविद्यालय परीक्षा से तीन साल के लिये डिबार घोषित कर दिया है। इस पूरे प्रकरण की जांच अब जिला प्रशासनिक स्तर से भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी विभागाध्यक्ष विक्रम निरंजन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।