एक्सक्लूसिवः योगी पर दबाव बनाने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों ने बनाया खास प्लान

बी.के. सिंह। सप्लाई मशीन में चिप लगाकर जनता को लूटने वाले पेट्रोल पंप संचालकों ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर दबाव बनाने के लिए एक खास तरह का प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि यूपी पेट्रोल पंप एसोसि‍एशन के पदाधिकारी अब तक प्रदेश से जुड़े तमाम भाजपा नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कहीं से भी उन्हे राहत नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप संचालकों ने योगी आदित्यनाथ के पास यह संदेश भेजवाया था कि जांच के नाम पर पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वे हड़ताल पर जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ ने यह साफ कर दिया है कि जिन पेट्रोल पंपों पर घटतौली नहीं हो रही है उन्हे डरने की जरूरत नहीं है और जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं उन्हे हर हाल में बख्सा नहीं जायेगा।

भाजपा के एक बड़े नेता के संपर्क में हैं पेट्रोल पंप संचालक

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर से परेशान होकर पेट्रोल पंप संचालक इस समय भाजपा के एक बड़े नेता के संपर्क में हैं। दो दिन पहले यूपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन से जुड़े एक बड़े पदाधिकारी ने इस भाजपा नेता के आवास पर दिल्ली में मुलाकात की थी। हालांकि मुलाकात के दौरान क्या कुछ बातचीत हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

24 घंटे में एकत्र हो गये करोड़ो रूपये

‘ख़बर अब तक’ को सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि यूपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन इस समय प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों से बड़े पैमाने पर चंदा एकत्र कर रहा है। यह चंदा क्यों एकत्र किया जा रहा है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा है कि जो पेट्रोल पंप इस गोरखधंधे में शामिल नहीं हैं उन्होने चंदा देने से मना कर दिया है।

पहले चोरी, फिर कर रहे सीनाजोरी

पहले चोरी, फिर सीनाजोरी की कहावत को चरितार्थ करते हुए लखनऊ के पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल पर चले गये हैं। दरअसल यह गोरखधंधा काफी लंबे समय से चल रहा था। एसटीएफ की जांच में पता चला है कि रिमोट और चिप के जरिए पेट्रोल पंप के मालिक ग्राहकों को कम तेल दे रहे थे। सरकार ने जब ऐसे पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की तो दबाव बनाने के लिए अब पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल पर चले गये हैं।

सवालों के घेरे में यूपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन

यूपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन भी अब सवालों के घेरे में आ गया है। अंदेशा है कि एसोसिएशन से जुड़े बड़े पैमाने पर पेट्रोल पंप संचालक इस गोरखधंधे में शामिल हैं। यूपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के चीफ बीएन शुक्ला को एसटीएफ के छापों से कड़ी आपत्ति है। एसटीएफ ने बीएन शुक्ला के बेटे के तीन पेट्रोल पंप को तेल चोरी के आरोप में सील कर दिया है।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *