यूपी के चर्चित खनन घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे चर्चाओं का बाजार भी गर्म होता जा रहा है। इस बीच खनन घोटाले में लखनऊ के कुछ बड़े पत्रकारों के साथ-साथ हिंदी के एक बड़े अख़बार के संपादक के फंसने को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ-साथ देश के एक बड़े अख़बार के संपादक और लखनऊ के कई पत्रकारों का नाम भी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि लखनऊ के एक चर्चित टीवी पत्रकार जिन्होने चन्द्रकला को अखिलेश यादव से मिलवाया था तथा उनके ही प्रयास से चन्द्रकला हमीरपुर की डीएम बनी थीं का नाम भी इस घोटाले में शामिल है। और बहुत जल्द उनकी भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।