लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि यूपी के चर्चित नेता नरेश अग्रवाल का पूरा परिवार इस योजना का लाभार्थी है। इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है। ख़बरों के मुताबिक हरदोई में भाजपा नेता व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल, उनकी पत्नी मंजुल अग्रवाल, उनके विधायक पुत्र नितिन अग्रवाल व उनकी पत्नी गरिमा अग्रवाल का नाम भी इस सूची में शामिल हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब 2011 की जनगणना के मुताबिक गरीबी रेखा की सूची के आधार पर इस योजना की पात्रता सूची तैयार की गई तो इसमें नरेश अग्रवाल के परिवार का नाम कैसे शामिल हो गया। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि नरेश अग्रवाल के अलावा हरदोई के कुछ बड़े कारोबारियों का भी नाम इस योजना के लाभार्थी की सूची में है।
इस खुलासे के बाद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल का कहना है कि उनके परिवार का नाम सूची में कैसे शामिल हुआ यह उन्हें नहीं पता है। वह इसकी पात्रता की श्रेणी में भी नहीं आते हैं। नरेश अग्रवाल ने कहा कि वह सूची से नाम हटाने के लिए आवश्यक लिखा-पढ़ी करेंगे।