गोरखपुर। कुशीनगर जिले में जहरीली शराब पीने से हुई 10 लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी हरेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि हरेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया मोड़ आ सकता है। पुलिस को शक है कि आबकारी विभाग के एक बड़े अफसर के साथ मिलकर हरेन्द्र यादव ने बड़ी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है।
वहीं दूसरी तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले की गहराई से जांच कराकर षडयंत्रकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के मूड में हैं। यूपी सीएम की सख्ती के चलते इस रैकेट में शामिल पुलिस और आबकारी विभाग के अफसरों के साथ ही कुछ स्थानीय नेताओं की भी नींद उड़ी हुई है।