Sultanpur News | उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक ट्रक ने ARTO के चालक और सिपाही को रौंद दिया। मौके पर ही चालक अब्दुल मोबिन और सिपाही अरुण की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा बाल-बाल बच गए हैं। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। यह हादसा गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव के पास हुआ है। एआरटीओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।
ख़बरों के मुताबिक मंगलवार की सुबह एआरटीओ की टीम चेकिंग करके कादीपुर की तरफ से मुख्यालय की ओर आ रही थी। माधवपुर छतौना गांव के पास एआरटीओ ने टॉयलेट के लिए गाड़ी रूकवाई। इस दौरान आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ़्तार आ रही रायबरेली नंबर की ट्रक ने चालक अब्दुल मोबीन खान व सिपाही अरुण सिंह को रौंद दिया। इससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। अन्य कर्मचारी बाल बाल बच गए। पकड़े जाने के डर से चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया।